उमेश चंद सोनी
कोरांव ,प्रयागराज। नहर में पानी ना आने के कारण कोरांव तहसील अंतर्गत टोंगा ग्राम सभा में भारतगंज प्रतापपुर मार्ग पर स्थानीय किसानों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा 26 जुलाई से आमरण अनशन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हो रहे हैं और जमकर शासन एवं प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं किसानों द्वारा आमरण अनशन के दूसरे दिन कोई जिम्मेदार अधिकारियों के न पहुंचने पर किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और अनशन कर रहे किसानों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि यदि शीघ्र ही नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो भरतगंज प्रतापपुर मार्ग जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलनरत किसानों को समर्थन देने के लिए पहले दिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह प्रदेश सचिव पहुंचे थे वही दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया और किसानों के मांगों को जायज ठहराते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता किया और साथ ही साथ किसानों को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी किसानों के लिए सदैव तत्पर है हालांकि सपा नेताओं और अधिकारी उसे काफी देर चले वार्ता में कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला।
इस मौके पर सपा नेता पटेल ने कहा कि जिस प्रकार से किसान अपने फसलों की सिंचाई को लेकर आंदोलन करने के लिए मजबूर है और शासन प्रशासन के लोग उनकी समस्या को हल करने की बजाय हिला हवाली कर रहे है । अगर देश में किसान ही दुखी रहेगा तो देश कभी उन्नति नहीं कर सकता शासन-प्रशासन को चाहिए किसानों की समस्या को तत्काल हल करें और नहरों में पानी को छोड़ा जाए ताकि सूख रही फसल को जीवनदान मिल सके अन्यथा सूखे की हालत में किसान बर्बाद हो जाएगा और कर्ज तले दब जाएगा।
चर्चित किसान नेता राजेश पांडे जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि यदि शीघ्र ही किसानों की समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता है तो हाईवे मार्ग जाम कर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी जिस प्रकार से किसानों के साथ सिंचाई विभाग के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है यह घोर निंदनीय है सक्षम अधिकारियों को चाहिए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित करते हुए तत्काल कार्यवाही करे।
आंदोलन करने वालों में मुख्य रूप से बद्री यादव कामता सिंह डोगारी महाराज सुशील मिश्रा मेहताब खान पप्पू कोल दिनेश पटेल राजेश यादव दीपक पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।