उमेश चंद सोनी
उरुवा, प्रयागराज। उरुवा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा गौरा चौकठा,केवटाही गांव में पाइप लाइन नहीं बिछाने से ग्रामीणों का सूखा धान, ग्रामीणों में आक्रोश
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सभा गौरा चौकठा,केवटाही में नलकूप की पाइप लाइन नहीं बिछाने से किसानों का काफी मात्रा में धान की खेती सो गई किसान हरिशंकर ,बाबू नंदन,संदीप कुमार, गणेश, अभिषेक ,मदन भारतीय ,का आरोप है कि यहां पर पाइपलाइन बिछाने के लिए आदेश हुआ था लेकिन पाइप दूसरे गांव में बिछा दी गए जिससे धान की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि नलकूप संख्या 101mm लगा है लेकिन सिंचाई का पैसा लिया जाता है जिसके कारण किसान पानी के पैसा नहीं दे पाते जिससे कई बिगहा धान सूख गया । ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत किया है कि पाइपलाइन बिछाया जाए जिससे किसानी करने में सुविधा प्रदान हो सके लेकिन अधिकारी अनसुना कर दिया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश।