जिला कटनी – वन मंडल पानउमरिया
ढीमरखेड़ा परी क्षेत्र के भमका रेस्ट हाउस स्थल पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी हाई स्कूल खमतरा, खमरिया विद्यालयों के छात्र छात्रों ने सहभागिता ली। इस मौके पर परी क्षेत्र के रेंजर अजय मिश्रा ने छात्रों को अनुभूति कार्यक्रम का उद्देश बताया। परी क्षेत्र के एसडीओ गजेन्द्र चतुर्वेदी ने वन विभाग की संरचना के बारे में बच्चों को बताई। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों को प्राकृतिक नदी किनारे भ्रमण करवाया एवं बच्चों ने पक्षियों वन्य प्राणियों को देखा। रेंजर अजय मिश्रा एवं स्टाफ ने हर्रा बहेरा आंवला जामुन बरगद पीपल आदि पेड़ों की उपयोगिता पर रोमांचक ढंग से बताया गया और तेंदूपत्ता महुआ के आर्थिक महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई। डीएफओ गौरव शर्मा ने बच्चों को घास के मैदान की उपयोगिता और मिट्टी के उपजाऊ होने में जंगल की महत्वता को समझाते हुए उसके संरक्षण में घास झाड़ी पौधे और पैड़ो की क्या भूमिका है विस्तार से जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी आरती यादव, वन मंडल स्टॉप राम कुशल मिश्रा शकुंतला गोड़ अशोक राजेश शर्मा प्रदीप तिवारी राजेश कुमार सोनी पत्रकार अनूप दुबे रमेश कुमार पांडे अज्जू सोनी देवेंद्र मिश्रा आदि लोगों की उपस्थिति रही।