सतना।।कोलगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टाउन हॉल के पीछे चल रहा जोरो से जुए सट्टे का कारोबार, वही सूत्र यही भी बता रहे हैं कि यह सट्टा अग्गा एवं उसके लड़के द्वारा खिलाया जा रहा । यहां सट्टा काफी दिनों से चल रहा है। ओ से मिली जानकारी अनुसार सिंधी कैंप के बगल में सुलभ शौचालय के पास एवं हवाई अड्डा के पास सीताराम पेट्रोल टंकी के सामने आदि जगहों पर जुए सट्टे का खेल जोरों से फल फूल रहा है।