बारिश के कारण बहेड़ी में मुख्यमंत्री का रैली में आना हुआ रद्द-आंचलिक ख़बरें-एजाज जाफरी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 85

लगातार बारिश होने के कारण बहेड़ी में मुख्यमंत्री का रैली में आना हुआ कैंसिल ।

यूपी के बरेली में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो जगहों पर जनसभा थी। पहली जनसभा बहेड़ी और दूसरी नवाबगंज में होनी थी। मगर सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से जनसभा को बहेड़ी के रामलीला मैदान से हटाकर रामलीला परिसर में कराने की थी तैयारी ।
बारिश होने के बाद भी जब बहेड़ी में रैली के रद होने की कोई सूचना लोगों तक नहीं पहुंची। तो लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया। जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने रामलीला मैदान में आऐ सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की निरस्त होने की सूचना दी। जिसके बाद कार्यकर्ता बड़ी ही निराशा के साथ लोट गए। उधर, समर्थकों के वापस जाने पर काफी देर तक रोड पर जाम लगा रहा।

बहेड़ी में रामलीला ग्राउंड में होनी थी जनसभा
बहेड़ी के रामलीला ग्राउंड में पानी भर जाने की वजह से कार्यक्रम रद करना पड़ा। तो वहीं बहेड़ी में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल को बदलकर रामलीला ग्राउंड बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बहेड़ी के रामलीला ग्राउंड में पहले से ही स्टेज बना हुआ है। इसलिए वहां पर आसानी से पंडाल लगया जा सकता था। दोबारा से स्टेज बनाने की जरूरत नहीं थी। इसलिए कार्यक्रम के लिए यह जगह चुनी गई। हालांकि कुछ समय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहेड़ी आना भी कैंसिल हो गया।

 

Share This Article
Leave a Comment