चित्रकूट: समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत समेकित षिक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका उद्देष्य 6 से 14 आयु वर्ष के सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को बाधा रहित वातावरण प्रदान कर षिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। इसी क्रम में 8 अगस्त को यूईआरसी (कम्पो विद्यालय परिसर ट्राफिक चैराहा) नया बाजार कर्वी में एलिम्को कानपुर की टीम के सहयोग से मेजरमेण्ट कैम्प (मापन एवं चिन्हीकरण षिविर) का आयोजन किया जायेगा। जिसमे प्रत्येक दिव्यांग बच्चे को माप कर यह निर्धारित किया जायेगा कि उसको विद्यालय तक पहुंचने व षिक्षा ग्रहण करने में कौन सा उपकरण सहायक सिद्ध होगा। जिला बेसिक षिक्षाधिकारी लव प्रकाष यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् दिव्यंाग बच्चे जिनको विगत वर्षों में कोई उपकरण प्राप्त नहीं हुआ, वह प्रमाण पत्र लेकर 8 अगस्त को मापन षिविर में प्रतिभाग करें, जिससे मापनोपरांत 19 अक्टूबर को सभी प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को निःषुल्क उपकरण उपलब्ध कराया जा सके। इसके अतिरिक्त जिला बेसिक षिक्षाधिकारी ने बताया कि षासन द्वारा वर्ष 2022-23 में 200 दिव्यांग बालिकाओं को स्टाईपेण्ड (वृत्तिका) उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे दिव्यांग बालिकाओं का षिक्षा के प्रति रूझान बढ़े तथा 65 दिव्यांग बच्चे जो किसी न किसी सहयोग से विद्यालय पहुंचते है या कोई सहयोगी न मिलने के कारण विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं, उनको एस्कार्ट एलाउन्स प्रदान कर षिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाना है। इसके अतिरिक्त अगस्त व सितम्बर माह में दिव्यांता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम के सहयोग से जनपद के 3 स्थानों पर 3 मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्पस का अयोजन कराया जायेगा।