Pollution : नोएडा में सांस लेना हो रहा मुश्किल, आँखों में जलन हालात गंभीर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Pollution : नोएडा में सांस लेना हो रहा मुश्किल, आँखों में जलन हालात गंभीर

Pollution in Noida : नोएडा में हवा की गति में कमी के कारण बुधवार से नोएडा – दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ होती जा रही है जिसने लोगो की मुस्किले बढ़ा दी है दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा समेत पुरे दिल्ली एनसीआर में हवा की गुडवत्ता बहुत ख़राब है ।

दिल्ली एनसीआर की वायु की गुडवत्ता बेहतर न होने के कारण नोएडा में अस्थमा पेशेंट के केस भी बढ़ते हुए दिख रहे है मीडिया सूत्रों से अनुसार मुख्य चिकित्सक ने बताया का हालांकि वहां भी सब जगह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में है।

दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे Pollution का कारण

नोएडा की हवा में प्रदूषण रूपी जहर का स्‍तर बढ़ता जा रहा है । लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्‍कत जैसी समस्‍याएं सामने आने लगी हैं । आने वाले दिनों में दिल्‍ली के आसपास पराली जलने से ये समस्‍या खतरनाक स्‍तर तक पहुंच सकती है। नोएडा के सेक्टर 62 भी एक्‍यूआई लेवल 312 तक पहुंच गया है । दिल्‍ली में भी प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। Pollution

प्रदूषण से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क लगाए नवंबर माह में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। यह अब महसूस भी हो रहा है । जैसे सांस लेने में तकलीफ होना आंखो में जलन होना।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – LRLACM : भारत में एक ऐसी मिसाइल का हुआ परीक्षण, जिसने पुरे विश्व की बढ़ा दी चिंता!

Share This Article
Leave a Comment