गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने यातायात माह का शुभारंभ किया. इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया . यह प्रचार वाहन पूरे नगर क्षेत्र में घूम कर के यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे। यातायात जागरूकता फैलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए पम्फलेट का वितरण किया गया।