राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
logo
झुंझुनू। तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा केन्द्रीयकृत प्रवेश के अन्तर्गत जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनू एवं नव स्थापित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पिलानी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। दोनों महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता 10 वीं उतीर्ण है। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 26 अगस्त है। द्वितीय वर्ष (पाश्र्व प्रवेश) में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता आईटीआई डिप्लोमा 12 वीं विज्ञान उत्तीर्ण है तथा ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अगस्त है। प्रधानाचार्य मोतीलाल ने बताया है कि नव स्थापित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पिलानी वर्तमान में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनू परिसर में ही संचालित है एवं इसमे ऑटोमेशन एण्ड रोबोटिक्स, मैकॉट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग एण्ड बिगडेटा, साइबर फोरेन्सिक एण्ड इनफॉरमेशन टेक्नोलोजी एवं सिविल एवं एनवायरमेन्टल इंजीनियरिंग शाखाओं में प्रवेश दिया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक शाखा में 60 सीटें है। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनू में इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग शाखाओं में प्रवेश दिया जा रहा है एवं प्रत्येक शाखा में 150 सीटें है। प्रवेश की विस्तृत जानकारी वेबसाइट से अथवा महाविद्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
Share This Article
Leave a Comment