आदिमजाति कल्याण विभाग के छात्रावासों को सुव्यवस्थित करने के लिए दिए 1.15 करोड़ रुपए-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 12 at 6.08.10 AM

 

जिला कटनी -मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा में हमेशा ही विद्यार्थियों का हित सर्वाेपरि रहा है। अच्छे एवं व्यवस्थित छात्रावास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इन्हीं प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद लगातार छात्रावासों का भ्रमण कर रहे हैं, बच्चों से संवाद कर छात्रावासों की वास्तविक आवश्यकताओं का आकलन कर रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर ने दीपक सिंह, जिला अल्प बचत अधिकारी कटनी को समस्त विभागों के छात्रावासों का नोडल अधिकारी भी बनाया है जिससे कार्य में गतिशीलता लाकर उसकी सतत मॉनिटरिंग की जा सके।

पूर्व में 23 नवंबर को कलेक्टर अवि प्रसाद ने खिरहनी कटनी के ट्राइबल छात्रावास का भ्रमण कर समस्याएं देखी थी एवं बच्चों से भी संवाद किया था। बच्चों ने भी कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया था जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही समस्या समाधान करने का वादा किया था। बुधवार को उन्होंने अपना वादा निभाते हुए कटनी के 14 छात्रावासों को सुव्यवस्थित करने के लिए 1.15 करोड़ की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी ।

इस राशि से लोक निर्माण विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग के इन छात्रावासों में शौचालय, स्नानागारओं की मरम्मत, छत की मरम्मत, रंगाई पुताई, विद्युत ,पाइपलाइन, मच्छर जाली लगाने जैसे अनेक कार्य किए जाएंगे ।

इसके बाद बुधवार को ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने शाम को छात्रावास संचालित करने वाले सभी विभागों की एक बैठक आयोजित की जिसमें छात्रावासों को सुव्यवस्थित करने की योजना बनाई गई। तथा विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं इस कार्य में कोताही बरते बिना आवश्यक राशि का प्राक्लन प्रस्तुत करें ताकि राशि की व्यवस्था की जा सके।

Share This Article
Leave a Comment