बरेली के बहेड़ी में मंगलवार देर रात एक शिक्षक की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई। शिक्षक का शव उसके घर से ही बरामद हुआ है। बॉडी के पास से शराब के दो पव्बे भी बरामद हुए है। शव के सिर से खून भी बह रहा था। सूचना पर पहु़ंची पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। उधर, परिजनों का कहना है कि शिक्षक शराब का आदी था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।दरअसल, बहेड़ी के मोहल्ला महादेपुरम के रहने वाले 48 वर्षीय प्रदीप सिंह जूनियर हाई स्कूल में एक प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे। वह अपने बेटे गजानन के साथ रहते थे। मंगलवार को उनका बेटा मकसूदनगर गांव में एक रिश्तेदारी में गया था। जिसकी वजह से वह घर पर अकेले ही थे। सुबह जब वह घर पहुंचा तो पिता को चारपाई से लटका हुआ पाया। यह देख वह उन्हें अस्पताल लेकर भागा तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद गजानन ने पुलिस को सूचना दी।
,पुलिस के मुताबिक शव के पास से शराब के दो पव्बे, एक थैली में आधा ऑमलेट बरामद हुआ था। इससे साफ जाहिर है घर में एक व्यक्ति के अलावा कोई दूसरा भी था। हालांकि पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उधर पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में फिसलने से मौत की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।