झाबुआ , युवा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक बालिका खिलाडियों की पहचान एवं प्रोत्साहन देने के लिये परम्परागत देशी कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स को बढावा देने के उद्देश्य से झाबुआ विकासखण्ड की मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर श्रीमती कविता सिंगार नगरपालिकाध्यक्ष , एवं शैलेष सिंगार, भाजपा खेलप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के आतिथ्य में हुआ। अध्यक्ष के द्वारा खिलाडियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रोत्साहित करते हूये कहा की आप अपनी प्रतिभा को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारियें, आपको जो भी सुविधायें चाहियें वह हम उपलब्ध करायेगें। शैलेष सिंगार के द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता खिलाडियों को आगे बढने के अवसर बेहतरीन अवसर हैं, जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं, बस उन्हें निखारने के लिये ऐसे आयोजन होते रहना चाहियें।
खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता झाबुआ विकासखण्ड के लगभग 250 खिलाडियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदिवासी विकास विभाग के क्रीडाप्रभारी कुलदीप धाबाई, मधुकर मकवाना, योगेश गुप्ता, नरेशराज पुरोहित, अवलोक शर्मा, सुश्री शिफाली मसीह, जिम्मी निर्मल, संजय डांगी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। अतः में आभार प्रदर्शन आयोजन प्रभारी जयन्तीलाल परमार के द्वारा किया गया।