पूर्व ब्लाक प्रमुख पति के भतीजे के रिसेप्शन में पत्रकारों, सांसद व नेताओं ने की शिरकत-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 155

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां गांव नवाबपुरा पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर के भतीजे संदीप की शादी के दौरान रिसेप्शन समारोह में पत्रकारों सांसद व नेताओं ने की शिरकत एक ऐसा परिवार जहां संयुक्त रूप से लेकर एक दूसरे में भाइयों में इतना प्यार आज से पहले आपने किसी में देखा ना हो जो हम आपको बताने जा रहे हैं छतरपुर दिल्ली से जिसको लेकर दूर-दूर तक चर्चे रहते हैं उनकी तस्वीरें आप खुद देख सकते हैं यह शादी समारोह की तस्वीरें उसी परिवार से जिस परिवार में इतना प्यार इतना संस्कार आज भी कायम है अशोक नागर तेजपाल नागर सुनील नागर और विनोद नागर से लेकर पूरा परिवार जी हां हम आपको बता दें अमरोहा उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली में गूंजी शहनाईओ की गूंज जिसमें अशोक नागर के भाई तेजपाल नागर के बेटे संदीप की शादी मैं पूर्व सांसद व बड़े बड़े राजनीतिक दिग्गज नेताओं पत्रकारों ने की शिरकत जिसमें तेजपाल नागर के बेटे संदीप बंधे सात फेरों के बंधन में पूजा बनी दुल्हन जी हां रस्मो रिवाज से दो जिस्म हुए एक जान यह बह रिश्ता कहलाता है दो आत्माएं एक जान बन जाती है जिसमें इस दिन का सभी को इंतजार रहता है कुछ भी कहो लेकिन वह दिन आ गया जिसे संदीप और पूजा को इंतजार था रस्मो रिवाज से रची शादी मैं अमरोहा उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली में गूंजी शहनाई ओ की गूंज जिसमें तेजपाल नागर के बेटे की शादी रिसेप्शन समारोह मैं बड़े बड़े राजनीतिक दिग्गज नेताओं से लेकर पूर्व सांसद व पत्रकारों ने भी शिरकत की जहां पहुंचकर सभी के स्वागत इंतजार में खड़े अशोक नागर के भाई सोमपाल नागर ने सभी का स्वागत कर एक दूसरे से वार्तालाप की जिसमें तेजपाल नागर के पिता पूर्व सीबीआई इंस्पेक्टर लायक सिंह नागर ने भी अपने बेटे की पुत्र वधू पूजा को आशीर्वाद देकर लंबी उम्र की कामना की जिसमें संदीप और पूजा ने भी आशीर्वाद पाकर सभी के चरण स्पर्श किए जिसमें हर किसी को कहीं ना कहीं किसी के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती है तो एक दूसरे ने संदीप पूजा के साथ सेल्फी भी ली बात यहीं तक सीमित नहीं शादी की रिसेप्शन में महिलाओं पुरुष से लेकर बच्चों ने भी खाने का जमकर आनंद लिया कोई डीजे पर नाचे तो किसी ने अपने हाथों से ही शहनाई बजाने शुरू कर दी फिर क्या था अपनापन भी था जुनून भी था जब हाथों से बजाई शहनाई तो शहनाई की गूंज गूंजी दिल्ली में उसी परिवार के संदीप के साथ सात फेरों के बंधन में पूजा का बंधन 11 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर की रात की यह तस्वीर है आप खुद देख रहे हैं पूजा का बंधन है यह परिवार क्या कहलाता है.

 

Share This Article
Leave a Comment