दफन हुए मुर्दे को जिला प्रशासन की मौजूदगी में बाहर निकलवाया गया-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
4 Min Read
sddefault 28

मुक्ति धाम में दफन हुए मुर्दे को जिला प्रशासन की मौजूदगी में बाहर निकलवाया गया।

शव का पीएम करा एक दिन तक फ्रीजर में रखी गई लाश की पहचान न होने पर पुलिस ने करा दिया था कफ़न दफन।

कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र नई बस्ती से, लापता युवक मुकेश चौधरी की खरखरी में 28 फरवरी को, लावारिश स्थिति में लाश मिलने पर, मौके पर पहुँची कुठला थाना की पुलिस ने, शव का पीएम करा एक दिन फ्रीजर में रखवाया, और दूसरे दिन शव को लावारिश समझ, शव का कफन दफन करा दिया. लेकिन 6 जनवरी को अचानक दफन हुए लावारिश के सन्दर्भ में परिजन, कुठला थाने पहुँचे. और उनके द्वारा किए जा रहे, दावे पर कुठला थाने की पुलिस ने जिला प्रशासन को, मुक्ति धाम बुलावा दफन हुए शव को जेसीबी के मध्यम से बाहर निकलवाया, जिसके बाद परिजनों से शव की पहचान करावाई।

मुक्ति धाम में मौजूद परिजनों ने बताया की, जिसे लावारिश समझ पुलिस ने दफन कर दिया था, उसका नाम मुकेश चौधरी है। जो कोतवाली थाना क्षेत्र कटनी नईबस्ती निवासी है,परिजनों ने यह आरोप भी लगाया कि, कुठला पुलिस ने खरखरी ग्राम में मुकेश चौधरी का शव बरामद होने के बाद भी, आसपास के थाना क्षेत्र में न कोई खोज खबर नहीं ली, और पुलिस ने युवक की बिना शिनाख्त के ही मुकेश चौधरी के शव को, लावारिस बता कफन-दफन कर दिया. परिजनों ने हत्या का भी संदेह जताया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए, यह भी बताया कि, संदिग्ध मामले में पुलिस ने मुकेश चौधरी स्थानीय होने के बावजूद, उसकी शिनाख्त नहीं कर पाई. और पीएम के बाद लावारिस में उसका कफन-दफन करा दिया,जबकि मुकेश की बहन के द्वारा कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

शनिवार को मुकेश की खोजखबर लेने परिजन कुठला थाने पहुंचे तो, पता चला कि जिस युवक को पुलिस ने लावारिस क़रार कर कफन-दफन कराया है। वह उनका अपना लापता भाई मुकेश चौधरी ही है। जिसके बाद प्रशासन की अनुमति पर मुकेश की लाश को, परिजनों की मौजूदगी में दफन हुए मुकेश के शव को जेसीबी से बाहर निकलवा शिनाख्त करा, परिजन को सोपा. मामले में परिजनों ने मुकेश के साथ रहने वाले व उसके साथ रहकर ईरिक्शा चलाने वाले, दो युवकों पर हत्या का संदेह भी व्यक्त किया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों संदेही युवकों को हिरासत में लेकर, उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में पुलिस को मुकेश की पीएम रिपोर्ट मिलने का भी इंतजार है। परिजनों के मुताबिक मुकेश चौधरी 1 मार्च से लापता था, तथा उसकी 2 मार्च को संदिग्ध अवस्था में लाश कुठला थाना अंतर्गत ग्राम खरखरी के समीप, सड़क किनारे से बरामद की गई। वहीं लापता होने के पांच दिन बाद, परिजनों को यह जानकारी लगी कि, कुठला पुलिस ने जिस युवक को लावारिस में कफन-दफन करा दिया है। वह उनका अपना लापता मुकेश चौधरी है। जिसके बाद परिजनों ने लाश उखड़वाने का आवेदन एसडीएम के यहां लगाया, और बाद में पुलिस की मौजूदगी में लाश को उखड़वाया।

 

 

Share This Article
Leave a Comment