आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नियमितकरण व अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 17 at 1.22.40 PM

 

जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने झाबुआ मे जिला कलेक्टर कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । सैकड़ों की तादाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अंबेडकर पार्क से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली, रैली में नारे लगाकर अपनी मांगे पूरी ना होने पर अपनी बुलंद आवाज में आक्रोश व्यक्त किया। और कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन का वाचन संघ की जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना दीक्षित ने किया। संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग की गई और महीने की 5 तारीख तक सभी को वेतन मिले वेतन अलग-अलग नहीं एक साथ मिले, ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है इसलिए पोषण ट्रैकर एप बंद किया जाए और हमें सुरक्षा प्रदान की जाए हमने विभिन्न मांगे रखी। प्रदेश सदस्य और संभाग प्रभारी गंगा गोयल ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है हमें सुरक्षा नहीं मिलती है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं हमें बहन कहते हैं लेकिन हमारा कोई उत्थान नहीं कर रहे हैं। हम शासन की कई कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाते हैं कोवीड टीकाकरण में हमने घर-घर जाकर लोगों को टीके लगवाए कोरोना महामारी में हमने अपनी जान की परवाह न करते हुए जमीनी स्तर पर कार्य किया, मतदाता सूची के लिए घर पर जाकर सर्वे करते है, पल्स पोलियो की दवा घर-घर जाकर बच्चों को पिलाते हैं ऐसी कई योजनाओं के कार्य हम कार्यकर्ता घर पर जाकर करते हैं। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हैं फिर भी हमें ना समय पर हमारा वेतन मिलता है ना ही अतिरिक्त मानदेय दिया जाता है । हमारा शोषण किया जा रहा है हमें सम्मान भी नहीं मिलता है हमारे साथ बुरा व्यवहार किया जाता है हम सालों से कार्य कर रहे हैं पर हमें नियमित नहीं किया जा रहा हम अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे हम भोपाल और दिल्ली तक धरना प्रदर्शन करके हमारे सम्मान और अपने अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे ।

Share This Article
Leave a Comment