मोहकमगढ़ के ग्रामीणों को वितरित किया दूध व बिस्कुट
चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के समाजकार्य प्राध्यापक डॉ विनोद शंकर सिंह के संयोजकत्व में शनिवार को समाजकार्य पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों द्वारा आदिवासी गांव मोहकमगढ़ में आदिवासी बस्तियों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के कुपोषित बच्चों को प्रसार कार्य के अंतर्गत बिस्कुट और दूध का पाउडर का वितरण किया।
समाज कार्य के प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आदिवासी बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए निःशुल्क दूध और बिस्कुट प्रदान किये जाने की योजना है। बताया कि सोशलवर्क इंटरवेंशन के रूप में मोहकमगढ़, पड़हा, सुरागी, इंदिरा कॉलोनी चैबेपुर, थर पहाड़ आदिवासी ग्रामो के 250 बच्चों को चुना गया है। इस कार्यक्रम के तहत छह माह से पांच वर्ष तक के मध्य आयु वाले कुपोषित बच्चों को एक वर्ष तक दूध और बिस्कुट वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज कार्य के विद्यार्थी स्वयंसेवी संस्थाओं से प्राप्त दूध और बिस्कुट एकत्रित कर बच्चों को वितरित किया जा रहा है।