जहां पिछोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा एक जिन्दा राउण्ड व सिद्ध बाबा मंदिर मायापुर से चोरी किये 21 घण्टा ,दो झालर पीतल की बजनी 25 कि.ग्रा. व एक मोटर साइकिल बरामद की ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चंदेल के व्दारा अवैध हथियारो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए
अवैध हथियारो की धरपकड़ में आज थाना पिछोर पुलिस व्दारा एक आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा एक जिन्दा राउण्ड व सिद्ध बाबा मंदिर मायापुर से चोरी किये 21 घण्टा ,दो झालर पीतल की बजनी 25 कि.ग्रा. व एक मोटरसाईल हीरो स्प्लेंडर प्लस बरामद की कुल चोरी की संपत्ति कीमती 1 लाख रुपये जप्त किया ।
आज वाहन चैकिंग सालोरा तिराहा पिछोर रन्नोद रोड पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास एक मोटरसाईकिल चालक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर जिन्दा राउण्ड मिला जिसे जप्त किया व उसके पास एक काले रंग के बैंग में पीतल के 21 घण्टा व दो पीतल की झालर बजनी 25 कि.ग्रा. कीमती 20000 रुपये व एक मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेंडर प्लस न. MP07 MS 53334 चैसिस नम्बर MBLHA10AMDHJ67915 इंजन नम्बर HA10EJDHJ04992 कीमती 80 हजार रुपये जप्त किये । आरोपी ने घंटा पीतल के घंटा व झालर सिद्ध बाबा मंदिर थाना मायापुर क्षेत्र से चोरी किए थे व बेग में छिपाकर बेचने के लिए ले जा रहा था इसके पास चोरी करने के लिए प्लास ,फनर ,पत्ती पेचकश ,आंकड़ा व टोर्च भी मिली है ।
थाना पिछोर पर अप क्र. 349/22 धारा 379,411,414 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी नरेश यादव पुत्र सिरनाम उर्फ सुन्ना उम्र 50 वर्ष निवासी सतनारायण मोहल्ला घास मंडी थाना किला गेट ग्वालियर हाल फिल्टर प्लांट के पास करैरा जिला शिवपुरी मंदिरों से घण्टा चुराने का शातिर अपराधी है इसका आपराधिक रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है ।
इससे चोरी व नकबजनी की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर के नेतृत्व में सउनि सउनि शैलेन्द्र सिहं चौहान,जहांन सिंह, प्रआर 589 राघवेन्द्र चौहान, प्रआर 479 अरविन्द यादव , आर 368 कमल सिंह व आर.590 बचान सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।