ग्राम पंचायत बोरगांव के सभी आंगनवाड़ी को प्रोत्साहित करने को लेकर नगर के गणमान्य नागरिक श्री केशवराव ताजने द्वारा छः आंगनबाड़ी को टेबल कुर्सी भेंट कर सराहनीय कार्य किया है। वहीं युवा समाजिक कार्यकर्ताओ ने बोरगांव के सभी आंगनवाड़ी केंद्र को चटाई एवं दरी
( चादर) भेंट की । टेबल कुर्सी कटाई एवं दरी भेंट करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी के बच्चों को एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को समिति, संगठन, औद्योगिक इकाई, समाजिक कार्यकर्ताओं, द्वारा समय-समय पर कई सहायता दी जाती है। और दी जाएगी । पंकज दातारकर ने आंगनवाड़ी को हर बच्चों के लिए जरूरी बताते हुए ग्रामीण अपने बच्चों को पोषण के लिए आंगनवाड़ी में भेजकर सुविधाओं का लाभ लेने का संदेश दिया।