स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर ग्राम पंचायत कुठिया मुहगवां में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 12 at 6.15.53 AM

 

जिला कटनी- शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुठिया मुहगवां, कार्यक्रम अधिकारी इकाई 2 प्रियंका तोमर के नेतृत्व में विचुवा, कार्यक्रम अधिकारी इकाई 3 डॉ. रश्मि त्रिपाठी के नेतृत्व में महाराजपुर, सरपंच कन्हैया लाल विश्वकर्मा, उपसरपंच बेला बाई, सचिव राममित्र पटेल, सहायक सचिव दिनेश कुमार पाटकर एवं ग्रामीण जन के सहयोग से किया गया।

जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया गया कि जिनकी उम्र 01 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष हो गई है अपने निवास स्थान के निकटतम मतदान केन्द्र के बीएलओ या वोटर हेल्प लाइन एप या ूूू.दअेच.पद के माध्यम से फॉर्म 6 भरकर अपना, परिवार एवं पहचान के अन्य नागरिकों का मतदाता सूची में नाम शामिल या त्रुटि सुधार करवाने का आग्रह किया। साथ ही बताया कि जिनकी उम्र 17 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो वह भी अग्रिम आवेदन कर सकते है। उम्र 18 वर्ष पूर्ण होते ही उनका मतदाता परिचय पत्र बन जायेगा। ग्राम पंचायत कुठिया मुहगवां, विचुवा, महाराजपुर में लोगो को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।WhatsApp Image 2023 01 12 at 6.15.52 AM

रैली में रासेयो स्वयंसेवको ने क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने के लिए मतदाता सूची में नाम जुडवाना है ,मतदाता परिचय पत्र बनवाना है, बी. एल. ओ. के पास जायेगें मतदाता परिचय पत्र बनवाएगें। वोट हमारा है अनमोल, कभी ना लेंगे इसका मोल, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना हैं, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मत देना अपना अधिकार बदले में न ले कोई उपहार, निर्भय होकर मतदान करेंगे, देश का हम सम्मान करेंगे आदि बुलंद नारो के उदघोष से रासेयो स्वयंसेवको द्वारा रैली गमन पथ के आस- पास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, श्रीमती अनीता सिंह, मनोज कुमार चौधरी, शंकर सिंह स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, आशीष साहू, सर्वेश्वर पांडे, शुभम, धर्मेंद्र, दीपांजली, शिवलाल, सपना बर्मन, लक्ष्मी, रश्मी, रामकृपाल, रामभजन, रंजीत, प्रकाश, संतोष, निगम, अनुज, निखिल, हिमांशु, दीप्ति, शीतल, दीपांशु, ललन, संगम, साहिल, रीना, प्रिया, गीतांजलि, मधु, विभा, विकाश,अभिषेक, उपासना, दीपक, शिवहरि, करन, रविकांत, सोनम, सानिया, पूर्णिमा, रागिनी, राधा आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment