शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुजबुजा की छात्रा को लगा करेंट, परिजनों ने लगाया शाला प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप
जिला कटनी – बरही संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुजबुजा में, एक बड़ी घटना घटने से टल गई. बतादे कि विद्यालय में 7 वी कक्षा कि पढ़ाई करने वाली छात्रा, सपना चौधरी पिता पूरन चौधरी विद्यालय से दूर लगे हेंड पम्प में पानी भरने गई हुई थी। हैंडपंप के समीप लगे कटीली तार में करेंट दौड़ रहा था, छात्रा करेंट कि चपेट में आ गई, घटना होते ही आस पास के लोगों जानकारी मिलते ही बच्ची को ग्रामीणों कि मदद से, बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां पर बच्ची का इलाज हुआ. बच्ची कि स्थिति में सुधार है. बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर द्वारा बच्ची का इलाज करने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. अब बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है।
घटना को लेकर उपस्थित ग्रामीणों का शाला प्रबंधक के ऊपर गुस्सा फूट पड़ा, और आक्रोशित ग्रामीणों ने शाला प्रबंधन सहित स्टॉप के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, जांच की मांग कर बैठे.
इस सम्बंध में छात्रा के पिता पूरन चौधरी ने बताया कि, बच्ची स्कूल गई थी शायद स्कूल से ही कोई शिक्षक कर्मी पानी के लिये भेजा है. बच्ची तत्काल पानी भरने चली गई. वही पर करेंट कि चपेट में आ गई. एवं यह घटना घटित हो गई बच्ची के साथ एक दो बच्ची और भी थी, एक बच्ची और भी चपेट में आने से बच गई. स्कूल में नल लगा है, लेकिन एक वर्ष से बंद पड़ा है, जिसके चलते छात्र एवं छात्राएं दूसरे जगह अपनी प्यास बुझाने जाते हैं. बच्ची के पिता ने यह भी बताया कि, मैं गांव में नही था, सिनगौड़ी में था. गांव वालों ने मेरो को जानकारी दी। शिक्षको द्वारा मुझे जानकारी तक नही दी गई है,वही बच्ची के दादा का कहना है, घटना घटित होने के बाद एक व्यक्ति ने मुझे जानकारी दिया कि ऐसी घटना हो गई है. तब मैं फौरन घर से आया और अपने लड़के को जानकारी दिया.
बच्ची को अस्पताल भेजने में मदद करने वाले बुजबुजा निवासी माता दीन विश्वकर्मा ने बताया कि, वर्षो से स्कूल का हैंडपंप बन्द है, जो कि बच्चो के सुविधाओं के लिये है, जबकी मोटर डली हुई है, बच्चो को पानी के लिये कठिन समस्या हो रही है. प्रधानाध्यापक मोहन दाहिया कि मनमानी के चलते पानी पीने के लिये भटक रहे हैं, जबकी कई दफा हैंडपंप चालू करवाने के लिये बोला गया है. लेकिन नही किया जा रहा है.
गौरतलब है कि यह लापरवाही गरीब के बच्ची के साथ भारी पड़ सकता है, लेकिन सुक्र है कि बच्ची सकुशल है. पूर्व में भी एक दो घटना घटित हो चुकी है, यदि इस बात को लेकर सुधार नही किया जाता है तो, आंगे बड़ी घटना भी घट सकती है. जिसका जिम्मेदार कौन होगा, घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से बीआरसी बड़वारा को भी दी गई जिसपर जांच का आस्वासन दिया गया।