थाना प्रभारी उमरियापान एक्सन में अवैध मदिरा संग्रह विक्रय करने वालों की खैर नहीं-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 11 at 9.10.23 AM

 

जिला कटनी – पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के आदेशानुसार अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी एवं एसडीओपी महोदय स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मैं थाना प्रभारी उमरिया पान गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ क्षेत्र में अवैध शराब बनाने बेचने वालों के अड्डों पर दबिश दी गई WhatsApp Image 2022 03 11 at 9.10.22 AMजो ग्राम मुरवारी मैं कन छेदीलाल कलार के कब्जे से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब,बाल गोविंद लोधी निवासी मुरवारी के कब्जे से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब तथा ग्राम अमकुही मैं राजा बाबू के कब्जे से 6 लीटर कच्ची शराब एवं बाहर गांव मैं विमला कुम्हार के कब्जे से 5 लीटर, ग्राम परसेल निवासी गोलू उर्फ धन कुमार बर्मन के कब्जे से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब जुमला 26 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब कीमती ₹5000 की जप्त की गई है तथा गोलू उर्फ धन कुमार बर्मन जो परसेल में नदी के किनारे टपरिया बना कर अवैध शराब बनाता था उसकी टपरिया से करीब डेढ़ कुंटल महुआ लाहन डिब्बों से निकलवा कर नष्ट कराया गया जिसकी कीमत लगभग ₹3000 है उक्त कार्यवाही अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान की गई है।

Share This Article
Leave a Comment