थाना प्रभारी हीरानगर इंदौर सतीश पटेल द्वारा स्वयं अपने स्टॉफ के साथ थाना क्षेत्र में निवासरत छात्रो, जो युद्ध ग्रस्त देश युक्रेन में फंसे हैं, उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर पुष्पगुच्छ देकर संबल दिया और छात्रो के स्वदेश और फिर घर सकुशल लौटने के लिये सरकार के द्वारा किये जा रहे लगातार प्रभावी प्रयासों के प्रति आशवस्त किया.
◆ युक्रेन से लौटे छात्र का हीरानगर थाना प्रभारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया स्वागत।
◆ सभी छात्रो के युक्रेन से सकुशल वापस आने पर थाना हीरानगर में सभी छात्र छात्राओं का पृथक से धूमधाम से अभिनंदन किया जायेगा ।
इंदौर l आज दिनांक 02/03/2022 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सतीश पटेल अपने स्टाफ के साथ मिलकर वर्तमान में युक्रेन व रूस देश के मध्य चल रहे युद्ध के बीच थाना क्षेत्र से अध्ययन हेतु युक्रेन देश में गये भारतीय नागरिकों के घरो में जाकर उनके परिजनों से मिलकर छात्र-छात्राओं के स्वदेश व घर वापसी हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे हैं अथक प्रयासों से अवगत कराया तथा छात्र-छात्राओं के सकुशल वापसी के लिए आश्वस्त किया.
थाना क्षेत्र से युक्रेन जाने वाले छात्रो की सूची-
1. राजश्री मौर्य पिता जगजीवन मौर्य नि. सी-700 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर इंदौर।
2. गजानन चौधरी पिता मधुकर चौधरी नि. सी-752 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर इंदौर।
3. सिद्धार्थ जैन पिता अनिल जैन नि. 95 प्राईम सिटी इंदौर।
4. सार्थक व्यवहारे पिता संतोष नि. ए-29 लाहिया कालोनी इंदौर।
5. जेसिका बेदी पिता नरेश उम्र 23 नि. हाल- 164 बी मां शारदा नगर इंदौर।
6. आशुतोष गौस्वामी पिता नरेन्द्रपुरी गौस्वामी नि. 907 न्यू हीरानगर इंदौर (युक्रेन से सकुशल इंदौर आ गया है).
युक्रेन से सकुशल वापस लौटे आशुतोष ने चर्चा में बताया कि मैं आज ही इंदौर आया हूँ। मैं सरकार की कोशिश से बहुत संतुष्ट हूँ। और आज जो हीरानगर पुलिस टीम मेरे घर पर आकर मेरा हाल-चाल जाना है, उससे मैं बहुत खुश हूँ। सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन गंगा एवं हीरानगर पुलिस का दिल से धन्यवाद करता हूँ ।

