रोटरी ने जिला हॉस्पिटल में इलाज में उपयोग में आने वाले स्वास्थ्य उपकरण डोनेट किए-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 11

रोटरी ने जिला हॉस्पिटल में बच्चों की गंभीर इलाज में उपयोग में आने वाले स्वास्थ्य उपकरण डोनेट किए

रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 एवं रोटरी क्लब आजाद ने मैचिंग ग्रांट के माध्यम से जिला हॉस्पिटल को बच्चों की गंभीर इलाज में उपयोग में आने वाले दो बबल सी पेप मशीन और 5 इन्फ्यूजन पंप रोटरी मंडल के गवर्नर रोटेरियन गजेंद्र नारंग,डीआर एफ सी रोटेरियन अतुल गार्गव, डीजीएससी रोटेरियन सुशील मल्होत्रा , जिलाधीश झाबुआ रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, डिप्टी कलेक्टर तरुण जैन, ग्रैंड सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी संजय कुमार काठी के विशेष आतिथ्य में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी जेपी ठाकुर और सिविल सर्जन बघेल को भेंट की । कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर के की सभा प्रारंभ करने की घोषणा पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने की चतुर्भुज परीक्षण मंत्र का वाचन रोटेरियन डॉ वैभव सुराना ने किया रोटरी नारायण ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब आजाद के माध्यम से जिला हॉस्पिटल में बच्चों की गंभीर इलाज में उपयोग में आने वाली मशीन की डिमांड की गई थी उसी को ध्यान में रखते हुए हमने रोटरी इंटरनेशनल से यह स्वीकृत करवाई और यह मशीनें आज हम डिस्टिक हॉस्पिटल को देने जा रहे हैं रोटेरियन अतुल भार्गव ने रोटीरी के द्वारा पिछले कई वर्षों से झाबुआ जिले के कार्यों की जानकारी दी और आगामी दिनों में रोटरी झाबुआ में क्या क्या करने जा रहै है उसकी विस्तृत जानकारी भी रोटरीयन अतुल गर्ग द्वारा दी गई। जिलाधीश रजनी सिंह ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में छोटे से गांव से लगाकर बड़े शहर तक रोटरी के माध्यम से जो सेवा दी जा रही है वह सराहनीय है। रोटरी परिवार के सदस्य हर गांव तक पहुंचकर अपनी सेवा के कार्य को निरंतर करते हैं। हम रोटीरी के कार्य की सराहना करते हैं। और हम इसमें पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने रोटरी के कार्य का उल्लेख करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्य समाज के लिए आदर्श बनते हैं। और जरूरतमंद तक इन कार्यों की सेवा पहुंचती है। यह प्रशंसनीय है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ठाकुर और सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षों से रोटरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है और रोटरी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य उपकरण जिला हॉस्पिटल में उपलब्ध करवाए गए हैं। रोटरी की मैचिंग ग्रांट के सिटी को ऑर्डिनेटर संजय कुमार काठी ने बताया कि हमने जिला हॉस्पिटल से संपर्क किया और जिला हॉस्पिटल के द्वारा बताए गए स्वास्थ्य उपकरण देने का प्रयास किया। हम लगभग 15 बच्चों को जिन्हें आंखों से दिखता नहीं है उनका इंदौर में रोटरी के माध्यम से इलाज करवाएंगे और उनकी आंखों की रोशनी वापस लाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Share This Article
Leave a comment