साफ सफाई अभियान कार्यक्रम की गयी शुरुआत-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 28 at 4.24.53 PM 1

 

चित्रकूट।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की मंशा को साकार करने के लिएनगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी के चेयरमैन शनिवार को नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विस्तारित क्षेत्र बलदाऊ गंज क्षेत्र के गोल तालाब सुबह पहुंचकर साफ सफाई अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है पूरी नगर पालिका को लेकर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष को देख क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता जताई चेयरमैन ने नियमित साफ-सफाई कराने के लिए सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला और हर विद्युत पोल में रोड लाइट लगाने के लिए प्रकाश निरीक्षक असरफ को निर्देश दिए हैं नगर पालिका अध्यक्ष हर गली में द्वार द्वार पहुंच कर वहां के लोगों से संवाद किया समस्याओं को जाना कहा कि अब यहां के लोगों को भी शहर जैसी मूलभूत सुविधाएं नगर पालिका से मिलेंगी, देर कुछ जरूर लग सकती है क्योंकि विस्तारित क्षेत्र बहुत बड़ा है अभी संसाधनों की कमी है फिर भी सीमित संसाधनों में अधिकतम जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, साफ सफाई में नगरपालिका का सहयोग करें घर का कूड़ा करकट सड़क पर या नालियों में न फेंके बरसात के पहले हर नाला नाली की सफाई करा दी जाएगी कुछ गलियों को भी पक्का कराया जाएगा जल निकासी की व्यवस्था भी कराई जाएगी कार्यक्रम के दौरान गोल तालाब दलित बस्ती की तमाम महिलाओं ने चेयरमैन को अपने कच्चे खपरैल दिखाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनवाने की मांग रखी जिस पर चेयरमैन ने उन्हें डूडा विभाग से पक्का मकान दिलाए जाने का भरोसा दिया जनसंवाद और साफ सफाई अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला कामदगिरि स्वच्छता समिति के महासचिव समाज सेवी शंकर प्रसाद यादव स्वच्छता प्रभारी शिवा कुमार सफाई नायक जावेद सिद्दीकी महफूज सुनील कुमार शारदा प्रसाद तिवारी विजय कुमार आमिर खान सहित लगभग 80 सफाई कर्मियों के साथ नगर पालिका विस्तारित क्षेत्र गोल तालाब पंडित दीनदयाल नगर की नालियों का कचरा बाहर निकाल कर जल निकासी की व्यवस्था की जहां पर नाली जाम थी या लोगों द्वारा अतिक्रमण करके जल निकासी की व्यवस्था ठप कर दी थी वहां पर चेयरमैन ने जेसीबी मशीन से तत्काल नाली खुदवा कर जल निकासी की व्यवस्था कराई है जहां वर्षों से नालियों में कचरा बज बजा रहा था दुर्गंध आ रही थी आज साफ सफाई हो जाने पर मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर देखी गई इस दौरान मोहल्ले के बाल गोविंद दिनेश कुमार आर्टिस्ट आदि लोगों ने मूलभूत समस्याओं का निराकरण कराने के लिए मांग पत्र भी चेयरमैन को सौंपा है मांग पत्र में गोल ताप का सुंदरीकरण कराने जहां कच्ची गलियां हैं उन्हें पक्का बनाने जल निकासी हेतु नालियों का निर्माण कराने का रोड लाइट लगाने नई बस्तियों में समुचित विद्युतीकरण कराने नियमित साफ-सफाई कराने की मांग की गई है.इस पर चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने वहां के निवासियों को भरोसा दिलाया कि इस पेशवा कालीन ऐतिहासिक गोल तालाब का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत शीघ्र ही कराया जाएगा दिल्ली से आए इंजीनियर अमित मोहन शर्मा को तत्काल बुलाकर सर्वे करवाया अब इसका डीपीआर बनाकर काम चालू कराने की उम्मीद है. साथ ही शेर मैंने साथ में मौजूद अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि विस्तारित क्षेत्र में जहां बिजली के खंभे लगे हैं उनमें प्रकाश की व्यवस्था करा दी जाए. इस मौके पर दिनेश कुमार मनोज कुमार पटेल राम सुफल वर्मा शिव प्रकाश यादव रामचंद्र गुप्ता रमेश कुमार आदि मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका में शामिल होने के बाद पहली बार हुई सफाई पर खुशी जताई है।

Share This Article
Leave a Comment