जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत के द्वारा जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये-आंचलिक खबरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 31 at 2.46.10 PM 1

झाबुआ 31 जनवरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव एवं एडीएम एस.एस. मुजाल्दा द्वारा जनसुनवाई में आज 44 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में एसडीएम झाबुआ सुनिल कुमार झा के द्वारा भी आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किये।

वैष्णव ने जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारीयों को निराकरण के लिए दिया।
जनसुनवाई में जो 44 आवेदन प्राप्त हुये है। जिसमें मुख्य रूप से प्रार्थी वेलजी पिता रूमाल वडखीया भील निवासी हिम्मतगढ़ तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा कृषि भूमि का सीमांकन जिले की टीम के द्वारा किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी बादू पिता कालिया डामोर भील निवासी रसोड़ी तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा स्वयं सहायता समुह के मध्यान्ह भोजन की 4 माह की राशि डलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। बापू ग्रामीण सेवा आश्रम धमोई विकास खण्ड रामा जिला झाबुआ के संचालक के द्वारा आश्रम परिसर में अतिरिक्त शौचालय बनाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी श्रीमती हिरा पिता पेमा राणा, हाल मुकाम पियर ग्राम सातेर, के द्वारा अपने पति राकेश गरवाल के विरूद्ध जिन्दगी खराब करने चरित्र पर लाछन लगाने व तलाक न देने के संबंध में राकेश के विरूद्ध कार्यवाही करने का आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी तरू पिता ननु भाबोर निवासी जामनिया मेघनगर जिला झाबुआ के द्वारा वन अधिकार पट्टा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्रीमती शांती वडखिया, श्रीमती सन्तोष डामोर निवासी झाबुआ के द्वारा सर्वे क्र.73 एल.आई.सी. उदयपुरिया झाबुआ में शैलेन्द्र रावत द्वारा अनुसूचित जाति बस्ती से होकर एल.आई.सी. काॅलोनी की ओर जाने वाले आम रास्ते पर अवैध आवासीय निर्माण कार्य कर आम रास्ता बन्द करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी मंगलिया पिता दिता मुणिया निवसी रल्यावन तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा धन्ना पिता बाबरिया कतिजा और मन्ना पिता बाबरिया कतिजा के विरूद्ध भूमि छिनने और धमकी देने पर सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।WhatsApp Image 2023 01 31 at 2.46.10 PM
इस संबंध में वैष्णव द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग गणेश भाभर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकार ओपी वनडे एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment