अमेठी : बीते 24 मार्च को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भगनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय भगनपुर में तैनात शिक्षिका मोनिका मिश्र ने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसमे पुलिस ने पंचनामा करते हुए पीएम के भेज आगे जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने जाल फैलाया और मुखबिर की सूचना पर मामले में वांछित दो अभियुक्त प्रभाकर मिश्रा पुत्र सत्य नरायण मिश्रा व शनि मिश्रा पुत्र इन्द्र देव मिश्रा निवासीगण ग्राम जगल टिकरी थाना व जनपद अमेठी को अभियुक्तों के गांव से समय करीब 10:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।