झाबुआ 25 जून, 2022। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन में न्यायालय परिसर झाबुआ में स्थित ए.डी.आर. सेंटर झाबुआ में जिला चिकित्सालय झाबुआ के समन्वय से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी द्वारा बुस्टर डोज लगवाकर किया गया तद्पश्चात न्यायिक अधिकारियों एवं न्यायालीयन कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं द्वारा डॉज लगवाया गया। वैक्सीनेशन टीम के प्रभारी अधिकारी डॉ. राहुल गणावा के साथ मेडिकल टीम द्वारा वैक्सीनेशन कैंप में सहयोग किया। कैंप के शुभारंभ अवसर पर माननीय महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोरोना केसों में दिनों-दिन बृद्धि होती जा रही है जिसके लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही प्रत्येक नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि कोरोना महामारी प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखे ताकि पूर्व के कड़वे अनुभवों की पुर्नरावृत्ति न हो सके।