सदस्यता समाप्ति के लिए जिलाध्यक्ष ने लिखा पत्र
झुंझुनू।पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर नागरिकता संशोधन कानून जो कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया उसका विरोध करने पर विपक्षी कांग्रेस व वाम दलों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के खिलाफ कार्य करने पर प्रदेश नेतृत्व ने ज़ाकिर झुनझुनवाला को अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से पदमुक्त कर दिया गया।इस कार्यवाही से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता है साथ ही अनुशासन में रहने का भी सबक मिला है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा है कि पार्टी के खिलाफ किए गए कार्य के लिए किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता को बख़्शा नहीं जाएगा।सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति के अनुरूप अनुशासन में रहकर कार्य करें।भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि ज़ाकिर झुनझुनू वाला की भारतीय जनता पार्टी से सदस्यता समाप्त करने के लिए जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही करने की अपील की है।