शिक्षा और शिक्षक के भय से भागे चार माशूम छात्र, सरई पुलिस ने जंगल में छानी खाक-आँचलिक ख़बरें- अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 10 at 10.56.02 AM 1

शिक्षा और शिक्षक के भय से भागे चार माशूम छात्र, सरई पुलिस ने जंगल में छानी खाक,अंततःढूंढ़ निकाला किया परिजनों के हवाले, दो रात रहे जंगल में शिक्षक पुलिस व परिजन

सिंगरौली (बैढ़न) परिजन शिक्षक एवं शिक्षा के भर से भाग निकले छात्रों को जंगल जंगल ढूंढते तलाशते सरई पुलिस में अंततः ढूंढ निकाला तथा परिजनों के हवाले किया ।

WhatsApp Image 2020 02 10 at 10.56.02 AM
बुधवार दोपहर सिंगरौली पुलिस कप्तान ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने खबरनवीशों को बताया कि इस मामले में सरई आईटीआई संखधर द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय निवासी हरीनारायण गुर्जर के सहयोग से छात्रों को जंगल जंगल तलाश की गई तथा हरीनारायण को एसपी ने सम्मानित किया।
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सुधांशु सिंह अमन वर्मा एएसआई सुर्यपाल सिंह प्रधान आरक्षक माने खान निलेश मिश्रा आरक्षक केशव अहिबरन भीमसेन सुनील जितेंद्र मुकेश इशीष शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment