श्री JaiRam Vidyapeeth में मौनी अमावस्या पर हुआ महामृत्युंजय मंत्र का जाप

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
श्री JaiRam Vidyapeeth में हुआ महामृत्युंजय मंत्र का जाप और भण्डारे का आयोजन
श्री JaiRam Vidyapeeth में हुआ महामृत्युंजय मंत्र का जाप और भण्डारे का आयोजन

श्री JaiRam Vidyapeeth के प्राचार्य ने बताया कि महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से मनुष्य मौत पर भी विजय प्राप्त कर सकता है

कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ब्रह्मसरोवर के तट पर JaiRam Vidyapeeth में मौनी अमावस्या पर सर्वकल्याण की भावना से महामृत्युंजय मंत्र जाप विद्वान ब्राह्मणों एवं ब्रह्मचारियों द्वारा किया गया। साथ ही विधिवत अनुष्ठान हुआ।

aanchalikkhabre.com JaiRam Vidyapeetha e1707545897769

श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया कि महामृत्युंजय मंत्र एक ऐसा मंत्र है, जिसका जाप करने से मनुष्य मौत पर भी विजय प्राप्त कर सकता है। शास्त्रों में अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग संख्याओं में मंत्रों के जप का विधान है। डा. भारद्वाज के अनुसार यदि साधक पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यह मंत्र जाप व साधना करें, तो वांछित फल की प्राप्ति की प्रबल संभावना रहती है।

JaiRam Vidyapeeth में मौनी अमावस्या पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना के उपरांत भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्रवण गुप्ता, के.के. कौशिक, टेक सिंह लोहार माजरा, राजेंद्र सिंघल, कुलवंत सैनी, खरैती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक इत्यादि सहित भारी संख्या में सेवक भी मौजूद थे।

 

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – All India Power Engineers Federation ने राष्ट्रीय समन्वय समिति के निर्णय का किया समर्थन

Share This Article
Leave a comment