शेखावाटी के साईं का आज भरेगा लक्खी मेला-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 03 at 7.06.44 PM

प्रवासियों सहित देश- विदेश से पहुंचेंगे भक्त

झुंझुनू।शेखावाटी के साईं परमहंस पं. गणेशनारायण बावलिया बाबा के 107वां निर्वाणोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान बाबा की समाधी स्थली गोगामेड़ी और साधना स्थली चौरासिया मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ बेरिकेडिंग लगाए गए हैं। इसमें लाइन से श्रद्धालु सहुलियत से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। वहीं मेला स्थल पर झूले लगाए गए हैं अस्थायी दुकानों के लिए नगरपालिका की ओर से तय दरों पर पांडालनुमा दुकानें लगाकर दी गई है।वहीं इस दौरान पुलिस की भी चाकचौबंद व्यवस्था रहेगी।साथ ही चौरासिया मंदिर में भी जागरण और भंडारे की तैयारियां कर ली गई है। शुक्रवार को जागरण से पूर्व सांयकाल बाबा की महाआरती मंदिर पुजारी श्याम सुंदर के नेतृत्व में की गई।जिसमें बाबा के भक्तों ने हिस्सा लिया।विक्रम शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने 107 दीपकों से बाबा की आरती।समाधी स्थली पर बावलिया बाबा सेवा समिति की ओर से होने वाले जागरण में आकाशनाथ महाराज भजनों की प्रस्तुति देंगे।चौरासिया मंदिर में सूरजगढ़ की संजय सैन एंड पार्टी के कलाकार बाबा का गुणगान करेंगे।ज्ञात रहे बावलिया बाबा की जन्मस्थली बुगाला व कर्मस्थली चिड़ावा रही हैं।लक्खी मेले के अवसर पर देश के विभिन्न प्रान्तों सहित विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के लक्खी मेले में पहुंचकर जन जन के आराध्य को शीश निवाने पहुंचते हैं।

Share This Article
Leave a Comment