कलेेक्टर ने बुलाई कोरोना वायरस को लेकर बैठक
==============
खरगोन 04 फरवरी 2020/ साधारण तौर पर कोरोना वायरस भयंकर घातक या खतरनाक बीमारी नहीं है। हमारे देश में बीमारी फैली नहीं है, लेकिन फिर भी आवश्यक उपाय और निगरानी सबसे अहम है। इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि इसका वायरस ठंड वाले क्षेत्रों में सक्रिय रहता है। अधिक तापमान वाले क्षेत्रों में वायरस फैलने की संभावनाएं अत्यंत कम है। इसके अलावा प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां इस ओर है कि ऐसे व्यक्ति, जो चीन से 15 जनवरी के बाद हमारे देश आएं है। ऐसे व्यक्तियों का टेस्ट हर हाल में आवश्यक हो गया है। हालांकि चीन के अलावा 20 अन्य देश है, जहां कोरोना वायरस के प्रकरण सामने आए है। जहां तक हमारे देश की बात है यहां केवल केरल में 3 प्रकरण सामने आए है। इसलिए केरल में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि जिस किसी को भी किसी अन्य देश खासकर चीन से आने की सूचना हो, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को बताएं। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि उसका इलाज हो या भर्ती ही कराया जाएगा। उनके घर में भी आयसोलेशन कक्ष बनाकर स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से आवश्यक उपचार सुझाएगा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते व सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
15 जनवरी के बाद चीन से आने वाले यात्रियों का होगा टेस्ट-आंचलिक ख़बरें संतोष पाटीदार

Leave a Comment Leave a Comment