ग्राम सराय महाजनान में आवारा गौवंश के हो रहे बुरे हाल-आँचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
1 Min Read
ruea

बिधूना,औरैया। योगी जी के आदेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां आपको बताते चले विधूना कोतवाली क्षेत्र के सराय महाजन मे बुधवार को कई गाय गली में घूम रही थी। तभी अचानक एक गाय गिर गई और नाक से ख़ून आया और मृत्यु हो गई। सभी ग्राम वासियों ने मिलकर ग्राम प्रधान को अवगत कराया कि एक गाय अचानक मृत्यु हो गई है उसे दफन करने के लिए सहयोग की बात कही तो ग्राम प्रधान ने मना कर दिया ।फिर कुछ ग्राम वासियों ने भोले नाथ मंदिर के पास गडडा खोद कर सभी रीति-रिवाजों के अनुसार गाय का अंतिम संस्कार किया गया,,इस दौरान राजीव, दीक्षित,सागर सोनी, अजय टेलर, प्यारे लाल , रिंकू फ़ौजी,, निखिल वर्मा,आदि लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment