पारा झाबुआ मार्ग पर पोकलेन जेसीबी मशीन को, ट्राली से उतारते वक्त लापरवाही के कारण पोकलेन जेसीबी पलट गई, जिसके कारण 14 वर्षीय बालक का पैर कट गया। बीच सड़क पर ट्राला खड़ा कर, उतार रहे थे पोकलेन जेसीबी मशीन। उतारते वक्त पोकलेन मशीन बच्चे के पैर पर पलट गई । जानकारी के अनुसार, हरीश पिता उदय बारिया निवासी वढलीपाड़ा का दबने से पैर हुआ अल,ग पारा स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक उपचार कर झाबुआ रेफर किया, और घटनास्थल पर कुछ देर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी. आपको बता दें पारा से झाबुआ जाने वाले रोड पर, जबरदस्त ट्रैफिक रहता है, सैकड़ों और राहगीरों व ग्रामीणों की आवाजाही, ऐसे में बीच सड़क पर मशीन को बिना सुरक्षा के उतारना, इतनी बड़ी लापरवाही बरतना बताती हैं, नगर के मुख्य मार्ग पर पोकलेन जेसीबी मशीनें बेतरतीब ढंग से, बीच रोड पर सड़क के आधे हिस्से में खड़ी रहती है, जिससे हमेशा यातायात प्रभावित होता है।