आंवला भमोरा रोड पर गांव रामनगला होते हुए, सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सड़क पर पैदल चलकर, इफको प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन. वहीं इफको प्रबंधन के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन लगातार तीन माह से, अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. और गुरुवार को तहसील आंवला मुख्यालय पर इफको प्रबंधन और, किसान यूनियन की वार्ता होने थी. परंतु किसी कारण वश वार्ता नहीं हुई. इसी को लेकर, गुस्साए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने, आंवला तहसील मुख्यालय से लेकर, सैकड़ों किसान सड़क पर पैदल चलकर, धरना स्थल तक पहुंचे. और इफको प्रबंधन के खिलाफ, अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वही किसानों ने चेतावनी दी है कि, अगर इफको उनकी मांगे पूरी नहीं करती है, तो हजारों किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन ने इफको प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन-आँचलिक ख़बरें-सुनील कुमार
