सिंगरौली-एनसीएल अधिकारी ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को दिया बेदखली का पत्र-आँचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 182

सिंगरौली-एनसीएल अधिकारी ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को दिया बेदखली का पत्र-आँचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

एनसीएल अधिकारी के द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बेदखली करने का दिया लेटर लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट

सिंगरौली जिले में नहीं है कोई गरीबों के साथ. हो रहा है अत्याचार. हर अधिकारी नेता गरीबों को चूसने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर. ऐसा ही आज दिनांक 31-12-2019 को एक खबर सिंगरौली जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूर पर स्थित जयंत से आ रही है जहां पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को एलसीएल अधिकारी के द्वारा बेदखली करने का दिया गया पत्र जिसको लेकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट और कलेक्टर साहब से लगा रहे न्याय की गुहार आखिर एनसीएल अधिकारी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को क्यों कर रहा है बेघर. क्या हो सकता है इसके पीछे का रहस्य.

Share This Article
Leave a Comment