Bhitarwar Bus Accident: शिवपुरी ज़िले के नरवर से ग्वालियर जा रही एक यात्रियों से भरी तेज रफ्तार Bus सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान उसने एक बाइक सवार दो सगे भाइयों को भी चपेट में ले लिया जिसमें बाइक चल रहे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं Accident में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको भितरबार अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर 108 एंबुलेंस की सहायता से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू करते हुए मृतक युवक के सब का पोस्टमार्टम करा कर सब परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बता दें कि शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे शीतला बस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 07 पी 1466 शिवपुरी जिले के नरवर से चलकर ग्वालियर की तरफ जा रही थी। बस में पर्याप्त सवारियां बैठी हुई थी जैसे ही बस भितरवार हरसी मार्ग पर आदमपुर और सहारन गांव के गुरुद्वारे पहले पडने बाली पुलिया के पास पहुंची ही थी, तभी इसी दौरान बताया जा रहा है कि एक बोलेरो गाड़ी सामने से आ गई गाड़ी को सामने देखकर ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण हट गया और बस ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। बाद में वह सड़क किनारे जाकर पलट गई।
Bus Accident में मोटरसाइकिल सवार युवक जितेंद्र पुत्र द्वारका कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी बनियातोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका छोटा भाई 18 वर्षीय भूरा कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया ।बताया जा रहा है कि मृतक ई केवाईसी सहित कियोस्क सेंटर का संचालन शिल्हा गांव के बस स्टैंड पर करता था, जो शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल से अपने छोटे भाई के साथ ग्वालियर लैपटॉप और प्रिंटर की तकनीकी खामी को दुरुस्त कराने के लिए गया था जहां से वह वापस अपने भाई के साथ लौटकर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।
सबसे बड़ी बात यह है कि बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। बस में पर्याप्त सवारियां भरी हुई थी हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें थोड़ी बहुत चोट आई है।वही हादसे में 27 वर्षीय रवि खरवार पुत्र चंदू खरवार निवासी सिंगरोली जिला सतना जो शिवपुरी जिले के मंगरौनी मैं आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के बाद अपने घर सिंगरौली वापस जा रहा था,61 वर्षीय शालिग्राम पुत्र भरोसाराम निवासी बनियातोर, 55 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र प्रीतम सिंह परिहार निवासी गधोटा, 57 वर्षीय मिथिला पत्नी दशरथ सिंह रावत निवासी ग्राम आदमपुर, 32 वर्षीय राधा पत्नी राकेश निवासी वार्ड क्रमांक 4 भितरवार, 26 वर्षीय प्रीति कुशवाह पत्नी शिवचरण कुशवाह एवं उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री मिस्टी कुशवाह निवासी वार्ड क्रमांक 8 नरवर जिला शिवपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें पुलिस और आम लोगों की सहायता से तत्काल भितरवार स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पहले तो उन्हें प्राथमिक उपचार दिया बाद में वार्ड क्रमांक 4 निवासी राधा पत्नी राकेश को आई मामूली चोटों पर प्राथमिक उपचार देकर उसे घर भेज दिया गया।
वहीं हादसे में घायल हुए उपरोक्त गंभीर लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार धीरज परिहार,थाना प्रभारी अतुल सोलंकी, उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, सीबीएमओ डॉक्टर अशोक खरे, राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे में मृतक जितेंद्र कुशवाह के परिजनों ने घटनास्थल पर हंगामा खड़ा करते हुए जाम लगा दिया और उन्होंने मृतक के सब को नहीं उठने दिया जिस पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा बुझाकर सबको पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन उन्होंने प्रशासन के सामने मांग रखी की हमारे घर का गुजर बसर करने वाला सिर्फ जितेंद्र था उसे मुआवजा दिया जाए जिसकी लिखित रूप में कॉपी हमें दी जाए। काफी देर तक चल हंगामा के बाद प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोगों की समझाइस के बाद परिजन माने तब कहीं जाकर मृतक युवक के सब का पोस्टमार्टम करा कर सब परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं उक्त मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा किस प्रकार घटना घटित हुई उसको लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Bus Accident में मेडिकल टीम की रही तत्परता
जैसे ही Bus के पलटने की जानकारी स्थानीय राहगीरों के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन को लगी तो उन्होंने तत्काल मौके पर 108 एम्बुलेंस को भेजा साथ ही भितरवार तहसीलदार धीरज सिंह परिहार के साथ सीबीएमओ डॉ अशोक खरे भी मौके पर पहुंचे साथ ही अस्पताल में सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को घटना को लेकर सचेत किया जिसके चलते घटनास्थल से पहुंचे मरीजों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर सहित आसपास के सेंटरो पर मौजूद 108 एंबुलेंस भी घायलों को ग्वालियर ले जाने के लिए भितरवार अस्पताल पहुंची। इससे ऐसा कहीं ना कहीं प्रतीत होता है कि अस्पताल प्रबंधन घटना को लेकर गंभीर दिखाई दिया।
घटना के बाद पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा
जैसे ही Bus पलटने की घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक महेश तिवारी पुलिस बल की टीम के साथ डायल हंड्रेड सहित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से बस में फंसे हुए लोगों को बस का मेन शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला फिर उन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।
इतना ही नहीं अस्पताल में जब मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो अस्पताल की ओपीडी से पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर पकड़े हुए उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय और पुलिसकर्मी देखें गए जिससे ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं पुलिस के चेहरे में बदलाव आ रहा है और वह अब मानवीयता की संवेदनाओं के साथ आम जानकी दुख तकलीफ में साथ खड़ी है।
Bus पलटते ही मची चीख पुकार
बता दे की शीतल Bus सर्विस क्रमांक एमपी 07 पी 1466 प्रतिदिन ग्वालियर से सुबह 6:30 बजे चलती है जो सुबह 9:00 बजे भितरवार फिर 10:30 बजे नरवर पहुंचती है इसके बाद, शिवपुरी जिले के नरवर से दोपहर डेड और 2:00 बजे के बीच चलती है जो 3: 15 बजे भितरवार पहुंचती है। लेकिन शनिवार को भितरवार पहुंचने से पहले ही तेज गति से आ रही उक्त बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर के पास बनी खंती में पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, यात्रियों की चीख पुकार सुनकर रहा गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोका और पुलिस को सूचना देते हुए फंसे हुए लोगों को बाहर निकलने का कार्य शुरू किया।
भितरवार Bus हादसा… आखिर कौन है जिम्मेदार ?
सवाल यह है कि भितरवार- डबरा- नरवर रोड़ पर चलने वाले सवारी वाहनों में से अधिकांश वाहन अनफिट हैं और क्षमता से अधिक सवारियां भरना यहाँ का आम चलन है, बताया गया है कि यह बस भी एक तरह से अनफिट ही थी, इस बस की फिटनेस का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बस में सामने के मुख्य शीशे ही नहीं थे, और ऐसी स्थिति में यह बस लगातार पिछले तमाम दिनों से इसी हालत में रोड़ पर फर्राटे भर रही थी, सवाल यह भी है कि ऐसी अनफिट बस पर परिवहन विभाग, परिवहन अधिकारी, स्थानीय पुलिस ने आज तक ध्यान क्यों नहीं दिया, और ऐसी बस के विरुद्ध कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई, विभाग और जिम्मेदारों की इस लापरवाही का खामियाजा आज एक बेकसूर युवा को अपनी जान दे कर चुकाना पड़ा ।
के के शर्मा ब्यूरो भितरवार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े: BJP के गांव चलो अभियान के अंतर्गत घाटीगांव में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं