मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सतना प्रवास के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक सर्व सुविधायुक्त आईसीयू बेड रिजर्व किया गया है। सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। उधर आगमन से प्रस्थान स्थल के बीच 3 डॉक्टरों समेत 6 सदस्यीय मेडिकल टीम एम्बुलेंस और अनिवार्य दवाइयों के साथ तैनात की गई है। टीम में डॉ वीके गौतम, डॉ सीएम तिवारी, डॉ सुजीत मिश्रा, हिमेश सोनी, सुनील रजक और रामफल पटेल को शामिल किया गया है।