नगर परिषद Mundi राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर लाइव प्रसारण दिखाने व मंदिरों में भंडारों के लिए बैठक का आयोजन किया
Mundi नगर परिषद द्वारा Mundi नगर के मांगलिक भवन में बैठक बुलाई गई बैठक में मांधाता विधायक नारायण पटेल नगर परिषद अध्यक्ष ज्योतिबाला राठौर समस्त पार्षद व सांसद प्रतिनिधि चंद्रमोहन राठौर व तमाम नगरवासी मौजूद हुए आपको बता दे कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।
वही मध्यप्रदेश शासन धर्मस्य विभाग के निर्देशानुसार समस्त नगरो में स्थित मंदिरों में समारोह पूर्वक आयोजन किये जाने के निर्देश मिले है जिसको लेकर नगर परिषद मुंदी द्वारा बैठक बुलाकर नगरवासियों के साथ तैयारियां को लेकर चर्चा की साथ ही 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समस्त मंदिरों में लाइव प्रसारण दिखाने व मंदिरों में भंडारों के भी आयोजन करने की बात कही।
समस्त मंदिरों में तैयारी व मंदिरों में दीपक जला कर उत्साह से साथ 22 जनवरी को राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्साह के साथ मनाने की बात कही वही यह सभी कार्य जनसहयोग से किया जाना है वही कल से सुबह 9 बजे व दोपहर 2 बजे 21 जनवरी तक समस्त मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमे समस्त नगरवासी भी अपना योगदान देगे
नगर परिषद अधिकारी जनप्रतिनिधियों व विधायक ने मंदिर व सामने सड़क पर की सफाई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी तक देशभर के मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही इस कार्यक्रम के अंतर्गत Mundi नगर परिषद अधिकारी जैन व जनप्रतिनिधियों व मांधाता विधायक नारायण पटेल सांसद प्रतिनिधि चंद्रमोहन राठौर ने Mundi नगर के राम मंदिर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
जहा मंदिर के अंदर पहले साफ सफाई कर सामने वाली सड़को पर भी झाड़ू से सफाई की वही समस्त जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आप अपने आस-पास के मंदिरों एवं तीर्थ स्थानों की साफ-सफाई में हिस्सा लेकर हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य स्वागत करें।
अंकित राठौर, मुँदी पुनासा
See Our Soical Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – तीर्थ नगरी Omkareshwar पहुंचे कमिश्नर मालसिंह एवं आईजी राकेश गुप्ता