बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान की बुधवार रात को गला दबाकर हत्या कर दी गई। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी की ओर से हत्या की तहरीर दी गई है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के रहने वाले सोहनलाल (50) बटाई पर खेती करते हैं। वह मूल रूप से सिरोली इलाके के रहने वाले थे। लेकिन पिछले 20 सालों से मीरगंज में रहते थे। बुधवार रात को गन्ने की सिंचाई कर रहे थे। पंपसेट की रखवाली के लिए खेत पर ही सो रहे थे। गुरुवार सुबह जब बच्चे चाय लेकर उनके लिए खेत पर पहुंचे तो वहां उनका शव पड़ा था ।बच्चे ने शव को देखा तो वो भागकर घर वापस आया और परिजनों को बताया कि खेत मे शव पड़ा हुआ है।आनन फानन में म्रतक के परिवार वाले मौके पर पहुच गए ।देखते ही देखते मौके पर काफी लोग जमा हो गए ।ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस सी ओ मीरगंज साथ मौके पर पहुंची।सोहनलाल के गले पर पतला निशान है। पुलिस का मानना है कि तार या किसी पतली चीज से गला दबा कर हत्या की गई है। लेकिन हत्या किस तरह और किस हथियार से की गई, उसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सोहन लाल की पत्नी श्यामकली की ओर से थाना फतेहगंज पश्चिमी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

