युवा कांग्रेस का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन,प्रदेश अध्यक्ष हुए शरीक-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 143

–सुपौल जिला काँगेस कार्यालय परिसर में युवा कांग्रेस का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया,युवा कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमरदीप कुमार के अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के अलावे युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी अमित यादव भी शरीक हुए,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के सभी जिले में युवा सम्मेलन का आयोजन कर युवाओं को एकजुट करने के उद्देश्य से एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कार्यो की समीक्षा को लेकर इस तरह का युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है,वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी अमित यादव ने कहा कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है युवाओं के कंधे पर जिम्मेदारी होती है,जिस तरह हाल में युवाओं के बदौलत हमारी पार्टी झारखंड के सत्ताधारी पार्टी को धूल चटाते हुए सत्ता हासिल किया,उसी तरह हमारी पार्टी के सभी युवा कार्यकर्ता बिहार में भी एनडीए को उखाड़ कर काँगेस पार्टी की सरकार बनाने को लेकर जन जन तक अपनी पार्टी की बात पहुचाएंगे,वहीं वक्ताओं ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर जम कर बरसा,इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव साकिब इकबाल के अलावे कांग्रेस के जिलास्तरीय सभी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे,।

Share This Article
Leave a Comment