स्वर्ग धाम विलायत कला में पृकृति पुत्र त्यागी जी से मिलने पहुंचे जितेंद्र लिटोरिया जनहित में हुई चर्चा-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 14 at 7.25.01 AM scaled

 

जिला कटनी – मध्यप्रदेश खादी एवम ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया के साथ ही सांसद प्रतिनिधि बड़वारा पद्मेश गौतम,राजेश सिंह ,धीरेन्द्र बहादुर जिला पंचायत सदस्य , पत्रकार अमित तिवारी, आप सभी पहुंचे त्यागी जी महाराज की पवित्र तपोभूमि माता रानी की आरती पूजन की साथ ही आश्रम के लिए फल प्रसाद के साथ त्यागी जी को शाल श्रीफल दिया और आश्रम की गतिविधियों को जाना साथ ही त्यागी जी के त्याग को प्रणाम किया और कहा कि इतनी तपन मे जहा लोग घर से बाहर नही जा पाते वही आपका राष्ट्र धर्म के प्रति अद्भुत समर्पण है आपके त्याग को नमन है।
त्यागी जी ने की मांग समाज हितार्थ-WhatsApp Image 2022 05 14 at 7.25.01 AM 1
1,कृषि संकाय
2,पुस्तकालय
3,छोटी विलायत पर पुल
4,आश्रम के बाजू से यात्री प्रतीक्षालय
5,स्टेशन का नाम स्वर्ग धाम विलायत कला
6,स्टेडियम
7,गुरुकुल
सहित अन्य बहुत महत्वपूर्ण विषय ।
जिसमें जमीन त्यागी जी दान करेंगे जहा जैसी आवश्यकता होगी त्यागी जी ने कहा मेरा जीवन राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हेतु समर्पित है इसके लिए सब कुछ समर्पित ईश्वर ने दिया उसको ही समर्पित है।
तत्काल ही पद्मेश गौतम जी को पुस्तकालय के लिए सम्मानीय लटोरिया जी ने बोल दिया है त्यागी जी ने कहा हम चाहते है कि यह पुस्तकालय माननीय मुख्यमंत्री महोदय की देख रेख में चले त्यागी ने उपस्थित जनो को प्रसाद स्वरूप कलम भेट की आगे अमरकंटक यात्रा हेतु सभी लोगो ने प्रस्थान किया।

Share This Article
Leave a Comment