जिले के 6 खंडो के 6 स्कूलों में करीब 4500 Students ने दिये Quiz Exam
Police महानिदेशक हरियाणा व Police महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला में यातायात को लेकर खंड स्तरीय यातायात Quiz Exam शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। जिला कुरुक्षेत्र के 6 खंडो के 6 सेंटरो में करीब 4500 विद्यार्थियों ने दी यातायात Quiz Exam
जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-दर्शन में जिला में हुई इस Exam को लेकर जिला पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी। उन्होंने बताया कि दिनांक 27 अक्तबूर को जिला कुरुक्षेत्र के 6 खण्डों के 6 स्कूलों में बनाये गए सेंटरो में इस परीक्षा को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक करवाया गया।
उन्होंने बताया कि पीपली खंड की परीक्षा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन में, थानेसर खंड की परीक्षा राजकीय मॉडल सिनियर सैकंड्री स्कूल थानेसर में, लाडवा खंड की परीक्षा राजकीय सीनियर सैकंड्री स्कूल लाडवा में, बाबैन खंड की परीक्षा राजकीय सीनियर सैकंड्री स्कूल रामशरण माजरा में, शाहबाद खंड की परीक्षा राजकीय सीनियर सैकंड्री स्कूल शाहबाद में तथा पेहवा खंड की परीक्षा संत इशरजोत अकैडमी पेहवा में संपन्न हुई। कॉलेज वर्ग की परीक्षा भगवान परशुराम कॉलेज सेक्टर 5 में करवाई गई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल स्तर की परीक्षा में हर वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले करीब 4500 विद्धार्थियों ने भाग लिया।
DSP ने किया Quiz Exam Centre’s का निरीक्षण
डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस परीक्षा में हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्धार्थियों को जिला स्तरीय परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को मण्डल स्तर प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
सभी वर्ग की प्रतियोगितायों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा। शुकवार को खंड स्तरीय यातायात प्रश्नोतरी परीक्षा के दौरान डीएसपी प्रदीप कुमार ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन में परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान सभी सेंटरो में शिक्षा विभाग के आधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहे।
Visit our Social Media
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:भारत ही वो विश्व गुरु और दुनिया का मार्गदर्शक है
अश्विनी वालिया