जिला कटनी – शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सिलौडी में आनंद उत्सव मानने हेतु बैठ की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शासकीय कार्यालय के प्रमुख ने अपनी सहभागिता निभाई। बैठक में स्थान रामबाग स्टेडियम में आयोजन की तिथि एवं समय —- खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, व्हालीवाल, रस्साकसी, खो खो, बोरा दौड़, चमच दौड़ आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्यातिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय, भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, उपसरपंच राहुल राय मिंटू, जागरूकता समिति अध्यक्ष धीरज जैन, पंच गण श्याम दत्त राय, राजा राय, पुनीत सेन, फूल बाई हल्दकार, देववती हल्दकार, नितिन राय, संतोष बंशकार, सचिव ब्रजमोहन गिरी, शाला प्रमुख संकुल प्रभारी प्राचार्य राम भाऊ पटेल, कन्या शाला प्रभारी प्राचार्य विशाल बरकड़े, जन शिक्षक संतोष कुमार बर्मन, जगन्नाथ हल्दकार, अविनेश राय, राजकिशोर राय, अशोक हल्दकार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी गुरु, मीना महोबिया, आशा साहू, सबित्री नामदेव, विनीता चौकसे, रीना राय, अरुण राय आदि जन की उपस्थिति रही।