मनीष गर्ग
आंचलिक समाचार ने अपने अंक में जिला पंचायत सदस्य की अनदेखी का मुद्दा उठाया था जिस पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागरी जी द्वारा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10 की सदस्य जयंती महेश तिवारी को ग्राम बेरमा में अमृत सरोवर तालाब के भूमि पूजन में आमंत्रित न करना पंचायत विभाग के कर्मचारियों को भारी पड़ गया,बताया जा रहा है पूर्व दिनों अमृत तालाब के भूमि पूजन में जिला पंचायत सदस्य को न बुलाने पर जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला सीईओ को पत्र लिख अपनी नाराजगी जताई थी,और कर्मचारियों के इस रवैए को प्रोटोकॉल का उल्लघंन बताया,जिला पंचायत सदस्य के शिकायती पत्र पर जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी ने सचिव अरविंद शुक्ला और सहायक यंत्री जी.के मिश्रा को नोटिस काट इस लापरवाही का स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत कार्यलय सतना को सूचित किया है.