भगवान महावीर जीवदया मंडल ने विलचेयर एवं राशन दिया
मेघनगर! पैरो से असहाय पांगली जो रुनखेड़ा गाँव से मेघनगर दैनिक कार्यों की पूर्ति के लिये प्रतिदिन अपने पति के साथ आया करती हैं जिसका एक बच्चा जो करीबन दो वर्ष का हैं वो भी साथ दिखाई देता हैं जब नगर के भगवान महावीर जीवदया मंडल के सदस्य ने पांगली एवं उसके पति से चर्चा की तो उन्होंने बताया की उन्हें आने जाने मे बहुत कठिनाई होती हैं पांगली की जरुरत के हिसाब से उसे भगवान महावीर जीवदया मंडल ने एक वीलचेयर एवं महीनेभर का राशन पांगली एवं उसके पति पेमा को सौंपा दंपत्ति द्वारा समिति के सदस्यों के प्रति ख़ुशी जाहिर की भगवान महावीर जीवदया मंडल द्वारा ऐसे असहाय परिवार एवं जीवों के लिये समय समय पर सेवा कार्य करता रहता हैं