हमीरपुर-तीन साल में एक लाख वृक्ष लगाने का लिया संकल्प-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 92

हमीरपुर जिले के गोहांड ब्लाक के जिगनी गांव में अरुण सिंह परिहार ने दस हजार पौधौ का किया वृक्षारोपण

पर्यावरण के बढ़ते संकट को देखते हुए 30 वर्ष पहले हमीरपुर से गुजरात में बिजनिस करने वाले अरुण सिंह परिहार जो की मूलता गोहांड ब्लॉक के जिगनी गांव के रहने वाले हैं पर्यावरण संकट को देखते हुए और गुजरात मॉडल से प्रभावित होकर अपने बुंदेलखंड और हमीरपुर को भी हरा भरा करने का संकल्प लिया उन्होंने आयुषी हरित क्रांति चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से बुंदेलखंड हमीरपुर में तीन वर्ष में एक लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है 21 जुलाई 2019 को गोहांड ब्लॉक की जिगनी गांव में दस हजार पौधे लगाने का कार्यक्रम रखा है इस मौके पर आर एस एस के प्रान्त प्राचारक और आर एस एस के जिला प्राचारक के साथ जिले के जंगल विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे,,

कौन है अरुण सिंह परिहार

अरुण सिंह परिहार गुजरात में प्राइवेट सिक्योरिटी नेशनल कंपनी के एमडी हैं रिटायर्ड फौजी हैं अरुण सिंह परिहार की पिछली पांच पीढ़ी भारतीय सेना में योगदान दे चुकी हैं बुंदेलखंड को हरा-भरा करने के उद्देश्य से श्री अरुण सिंह परिहार ने एक एनजीओ के माध्यम से हमीरपुर जिले के जिगनी गांव से पौधारोपण करने का संकल्प लिया उनका संकल्प सिर्फ पौधारोपण करना नहीं है उनके संरक्षण का उचित बंदोबस्त करना भी है ताकि पौधरोपण करने के बाद पौध पर खाद पानी डाला जाए और उनको संरक्षित किया जाए।

पहले भी कई मर्तबा कर चुके हैं पौधरोपण
ट्रस्ट के महामंत्री अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि बुंदेलखंड के सभी जिले और हर ब्लाक में एनजीओ के माध्यम से पौधरोपण करना व उनका सरंक्षण करना एनजीओं का लक्ष्य है

पौधरोपण में आने वाला खर्च आयुषी हरित क्रांति चेरिटेबल ट्रस्ट करती है

यह एनजीओ पूर्णतया गैर राजनीतिक है

बढ़ते पर्यावरण संकट को लेकर बुंदेलखंड में वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है

Share This Article
Leave a Comment