हरदोई उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षक संघ हरदोई युवा प्रकोष्ठ का चुना गया जिला अध्यक्ष

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 26 at 65743 PM 1

नरेंद्र शुक्ला

मल्लावां/हरदोई

ग्राम पुरबावा मल्लावां निवासी आलोक कुमार जो कि वर्तमान में क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान पी. बी. आर इंटर कॉलेज गौसगंज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं l आलोक कुमार को उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद हरदोई की युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है l इस उपलब्धि की प्राप्ति से उनके विद्यालय परिवार के तथा क्षेत्र के युवा अध्यापकों में खुशी का माहौल है l काफ़ी लंबे समय के बाद क्षेत्र के किसी युवा को इतने महत्वपूर्ण पद पर चुना गया है l आलोक कुमार ने बताया कि उनको जो यह पद प्राप्त हुआ है इससे संबंधित जो भी जिम्मेदारी संगठन द्वारा सौंपी जाएंगी उसका पूरी कर्तव्यनिष्ठा और कर्मठता से पालन करेंगे l यह उनके परिवार व समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण है l उनके गांव और विद्यालय के लिए यह काफी गौरव और चर्चा का विषय बना हुआ है l

Share This Article
Leave a Comment