Encroachment को हटाने के लिए राजस्व विभाग और नगर परिषद ने 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया गया था
भितरवार। नगर के वार्ड नं 6 में रेस्ट हाउस के समीप पार्वती नदी के पास स्थित शासकीय जमीन पर बीते कुछ दिनों पहले रसूखदार लोगों के नुमाइंदो के द्वारा करीब 20 से 25 अतिक्रमण कारियों से Encroachment करा दिया गया जिस पर 6 दिन पहले नगर परिषद की टीम अतिक्रमणकारियों के द्वारा किये गए।
Encroachment को हटाने के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम देकर आई हुई थी उसके बीते 2 रोज बाद ही एसडीएम देवकीनंदन सिंह के निर्देशन में तहसीलदार राकेस कुमार वर्मा भी राजस्व विभाग की टीम को लेकर Encroachment कारियों को हटाने के लिए पहुंचे और उनसे जगह घेरने को लेकर पूंछताछ भी की और दस्तावेज मांगे तो उपरोक्त अतिक्रमणकारी किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नही दिखा पाए।
जिस पर तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा ने अतिक्रमणकारियों को नदी किनारे के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घण्टे का समय दिया था और जरूरतमंदों को रहने के लिए सुरक्षित जगह पर आवास दिलाने की बात कही । लेकिन तकरीबन 4 दिन बीतने के बाद भी अतिक्रमणकारी भूमाफिया अपनी जगह से नहीं हिले और नदी किनारे ही डेरा डाले हुए हैं ऐसे में अन्य लोग हरे भरे पेड़ों एवं झाड़ियों को काटकर अपना कब्जा करने में लगे हुए हैं।
जहां नगर के वार्ड क्रमांक 6 और 5 में रसूखदार लोगों की सर परस्ती में जहां भी शासकीय भूमि पड़ी हुई है उन पर काबिज होने के लिए उनके नुमांदे सक्रिय बने हुए हैं। वार्ड क्रमांक 6 और 5 के अलावा भी नगर के सीएम राइज स्कूल के पास भी पड़ी शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण कारियों ने झोपड़ी बनाना शुरू कर दिया है।
नगर में जहां देखो वहां शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण मैं कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, शासकीय सेवक से लेकर कई अन्य असरदार लोगों के संरक्षण में सरकारी भूमि को बे खोफ होकर लोग अतिक्रमण करने में जुटे हुए हैं। वहीं प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियो को दी गई चेतावनी भी वे असर दिखाई दे रही है।
दी गई चेतावनी के बाद अगर प्रशासन Encroachment करने वाले लोगों से सरकारी भूमि को मुक्त करता तो शायद प्रशासन का भय अतिक्रमणकारियों लोगों पर दिखाई देता। प्रशासन की निकम्मे पन के कारण नगर हित वेश कीमती शासकीय भूमि पर दिन-रात अतिक्रमण का खेल प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है।
के के शर्मा, भितरवार
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Legal Aid Center के माध्यम से पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा ने बीपीएल कूपन का लाभ दिलवाया