मनीष गर्ग
जैतवारा नगर परिषद जैतवारा के चिल्ला वार्ड 3, 4 में स्थित श्मशान की भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। शासन द्वारा श्मशान के लिए भूमि आबंटित की गई थी। इसके अधिकांश भूभाग पर अतिक्रमण कर लिया गया है।
कब्जा करने वाले जमीन को पट्टे की बताकर खेती कर रहे हैं, जबकि रिकार्ड में शासकीय जमीन दर्ज है। वार्ड 4 के पार्षद जगन्नाथ दिनकर ने कहा, श्मशान की भूमि
से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए, शिकायत तहसील सहित अन्य अधिकारियों से की गई थी अभी कार्रवाई नहीं की गई।